Swarang

December 9, 2018

Tarang

Filed under: Uncategorized — Swarang @ 6:52 am

एक नाम नहीं पहचान है
हमारे सपनों की उड़ान है
कई रूप अनेक किरदार हैं।
मिलकर होते एक आकार हैं।।

नेपाल है, पाकिस्तान है,
बांग्लादेश, भूटान है
श्रीलंका है, हिंदुस्तान है।
न सरहद न दीवार है
बस प्यार है सदाबहार है।
एक राष्ट्र नहीं, संसार है
इसकी मंज़िल एक समान है
बस नाम नहीं पहचान है।
हमारे सपनों की उड़ान है।।

गलतियों का एहसास है
जीत का विश्वास है
कदम कदम पर दस्तक देती
कर्त्तव्य से भरीआवाज़ है।
काम है और बस काम है
पदचिन्हों में आराम है
लाचारी है, यलगार है।
एक दूजे का सम्मान है
मुस्कुराहटें ही ईनाम है
सिर्फ शब्द नहीं दास्तान है।
हमारे सपनों की उड़ान है।।

Volunteers सबकी जान हैं
सजावट से खान पान तक
करते मुकम्मल हर काम हैं।
और अब सौ बातों की बात है
स्पोंसर्स ही माई-बाप हैं
GSS का आभार है।
Performers इतने होनहार हैं
बिन पूछे ही तैयार हैं।
एकरंग कहाँ, सतरंगी परिधान है।
हमारे सपनों की उड़ान है।।

Preeti के पास puns की दुकान है
Arshiah बेचारी कभी न करती इंकार है
Surya की रफ़्तार है, दहाड़ है
Tulika की आवाज़ है मुस्कान है।
Shraddha संभाली नृत्य की लगाम है
Treasurer रहता परेशान है
Aravind तो Dravid सी दीवार है।
Anurag-Vandana की तकरार है
शादी के लड्डू सा पकवान हैैं।
हमारे सपनों की उड़ान है।।

Anurag नादान है यारों का यार है
Vandana खुद में ही सरकार है
Vignesh, Sriram, Shariq
Saketh इतिहास नहीं, आधार हैं।
Deepthi सुपरस्टार है
Ajinkya का साथ है,
Tithi का सबके ऊपर हाथ हैैं।
तरंग अभिमान है, शान है
पहचान है, दास्तान हैैं।
हमारे सपनों की उड़ान है।।
हमारे सपनों की उड़ान है।।

August 16, 2018

अटल बिहारी वाजपेयी

Filed under: Uncategorized — Swarang @ 10:08 pm

अटल बिहारी वाजपेयी (१९२४ – २०१८)

सोने से मैं कब डरता हूँ
रात हुई अब घर चलता हूँ
चलता हूँ
कि चांदनी की गोद में
तारे सा जगमग करता हूँ
मेरे सपनो के भारत का
एक गीत नया गढ़ता हूँ
चलता हूँ

लाचार नहीं बस व्यथित हूँ
जीवन पथ का पथिक हूँ
काँटों की शैया पर लेटे
अर्जुन का आह्वाहन करता हूँ
आराम से गंगाजल चखता हूँ
चलता हूँ

कल भोर में फिर उठता हूँ,
बढ़ता हूँ
तूफानों से अविचल अटल
आंधियों पर पग धरता हूँ
सच्चाई का दम भरता हूँ
राजतंत्र गरिमामय करता हूँ
चलता हूँ

देश में जलती ज्वालाओं को
मानवता से वश करता हूँ
एक था यह भारत एक है
सदियों से रहा विवेक है
क्यों चूक हुई मंथन करता हूँ
चलता हूँ
लहूलुहान वतन की मिटटी
साहस प्रेम से गुलशन करता हूँ
चलता हूँ

मातृभूमि को नमन करता हूँ
नम आँखों से वंदन करता हूँ
जो पाया
देशहित अर्पित करता हूँ
चलता हूँ
मेरे सपनो के भारत का
एक गीत नया गढ़ता हूँ
चलता हूँ

August 5, 2018

एक अरसे बाद

Filed under: Uncategorized — Swarang @ 1:09 pm

भले तू नहीं पर तेरा एहसास है,
एक अरसे बाद हो रही बरसात है!

और एक अरसे बाद ही आज मुस्कुराया हूँ
क्यूंकि
एक बार फिर तेरी ज़िन्दगी से जुड़ पाया हूँ

खिड़की से झांकते बादलों में तेरा साया है मानो
बादल जो शायद बरसना ही भूल चुके थे
भूल चुके थे कि ज़मीन को उनकी प्यास है
वो आज तेरे साये को छूकर जी उठे
और बरसे,
बरसे इस कदर जैसे जमीन से बातें कर रहे हों
सूख चुके उस रिश्ते की नींव फिर सींच रहे हों
रिश्ता, जिसका कोई परिचय नहीं है शायद
क्यूंकि
परिचय को नाम और पहचान की ज़रूरत होगी
और ज़मीन कब से परवाह करने लगी नाम की
नाम तो दुनिया वालों के लिए बने हैं जिनमे
वो अक्सर मतलब तलाश करते हैं
पर यह रिश्ता बेपरवाह भी नहीं बस बेनाम है
एक अरसे बाद हो रही बरसात है!

फ़िक्र तू मेरी करता रहा
और
ज़िक्र मैं अक्सर तेरा दोहराता रहा
काश समझ पाता कि हिचकियों पर
तेरा ही नाम क्यों आता रहा
शब्द भले ही कुछ लम्हों के लिए मूक हो गए
पर यादें तो फिर भी बातें किया करती थी
तेरे ख़्वाबों के सिरहाने पर जाने कितनी दफे सोया
और फिर उस सन्नाटे की आवाज़ से उठकर रोया
पिछली बार भी मैंने कम नहीं था कुछ खोया
तेरी झलक मिल जाये तो सफर मुकम्मल हो सोचा
पर तुझसे इतना करीब आकर भी दूर से ही लौटा
क्यूंकि
चाहत में नाराज़गी का मंज़ूर होना भी तो ख़ास है
एक अरसे बाद हो रही बरसात है!

सड़कों पर मंडराया
और पेड़ों से छनती धूप की अठखेलियों में
तेरे बिस्तर पर करवटों के सिलसिलों को पाया
झील किनारे उन सीढ़ियों पर भी था मैं आया
तेरे बिना
मौन बैठे पानी से गुफ्तगू कर चला आया
उन्हीं तारों की चादर तले जिन्हें एक शाम
हमने अपने दर्द के धागे में था सजाया
कहने को बहुत है पर डरता हूँ कलम थक जाएगी
और ज़रूरत पर यही फिर साथ भी तो निभाएगी
सोचता हूँ जो हुआ वह समय का ही खेल था
वरना
कितना ही मुश्किल हाथों की लकीरों का मेल था
शायद इन दूरियों में ही नज़दीकियों का राज़ है
भले तू नहीं पर तेरा एहसास है,
एक अरसे बाद हो रही बरसात है!

July 5, 2017

आज फिर तेरी याद आयी

Filed under: Compositions — Swarang @ 2:29 am

आज फिर तेरी याद आयी,
क्यों सुनहरी धूप में भी
आखिरी पहर की रात आयी,
तेरे खतों में सूखी स्याही को
छूकर इन आँखों में बरसात आयी!

ख्वाबों की चादर तले करवटों
में उन आहटों की बाट आयी,
या
तेरे हाथ की लकीरों में लिखे
मेरे नाम में आज दरार आयी!

तूने क्या गलती से मेरा ज़िक्र किया
जो मूक हवाओं में आवाज़ आयी,
या
चार दिन की बेगानी जीत के बाद
आज फिर प्यार ने मात खायी!

इन साँसों की विरक्त राहों में
कसमों,वादों की बारात आयी,
या
मेरे आँगन में बिखरे पड़े पत्तों में
तेरे उन अल्फ़ाज़ों की लाश आयी!

आज फिर तेरी याद आयी,
इन आँखों में बरसात आयी!

May 9, 2017

ज़मीन पर आसमान पाता हूँ!

Filed under: Compositions — Swarang @ 9:10 am
तेरी तस्वीर में अपनी मुस्कान सजाता हूँ
आखों में आने वाला इतिहास पाता हूँ!
चंद लम्हों के लिए ही चाहे नसीब हो,
तेरी कहानियों में अपनी दास्तान गाता हूँ!!

 

शब्दों के बाजार में बेजुबान खड़ा था
तेरी एक झलक में अपनी आवाज़ पाता हूँ!
हौसलों में तेरे सपनों की उड़ान पाता हूँ!
कमज़र्फ इस ज़हाँ में बेक़द्र और लाचार
हमारे सिलसिलों में नयी एक पहचान पाता हूँ!!

 

सभी दुनिया की चका चौंध में खोये लगते हैं
पर मैं तेरी सादगी में अपना देहात पाता हूँ!
दिन भर की भाग दौड़ के बाद बेरंग
तेरे रंगों में सुकून की शाम पाता हूँ!

 

वक़्त की दरारों गुमशुदा हुए जो हसीन पल
तेरे हाथों की लकीरों में वो आराम पाता हूँ!
चैटिंग के इस दौर में
सिर्फ “Hi” को ही पैगाम-ऐ-यार पाता हूँ,
तेरी साँसों में ज़िन्दगी की रफ़्तार पाता हूँ!!

 

कैद तेरी पलकों में दर्द से पार पाता हूँ
तेरी आहटों में एकांत पाता हूँ!
अधूरी दुआओं का मकाम पाता हूँ,
मुरीद हो गया हूँ तेरा इस कदर
तेरी हस्ती में ही उमरे तमाम पाता हूँ!!

 

तू अजनबी होकर भी अपना सा लगता है
तेरी परछाईं में खुद का आकार पाता हूँ!
खूबसूरत होगा इस कदर तेरा मज़हब भी,
सोचा न था,
मंदिर की घण्टियों में अल्लाह का नाम पाता हूँ!!

 

जिसकी धड़कनें कभी नाक़ामियत से बेज़ार थी,
अब आँखों की नमी में राग-ऐ-मल्हार पाता हूँ!
कुछ सोच कर ही ज़िक्र तेरा है आयत-ऐ-क़ुरान में
जो सजदे-खुदा में भीें तेरा ही निशान पाता हूँ!!
एहसास में तेरे भगवान् पाता हूँ!
ज़मीन पर होकर आसमान पाता हूँ!

January 29, 2017

The one who drowns…

Filed under: Compositions — Swarang @ 5:17 am

The last night, that strange one;
Cold memories were trying to sneak in –
– out of my own fears,
Shivers almost brought me to the tears.

I kept you firm in beliefs, in eyes and the heart,
You smiled, kissed, held me tight in your arms;
You were the peace, you were the soul,
You were the dawn, you were the hope.
Hope: as pure as the dream,
as deep as the sea,
as warm as the breath,
and
as true as the death.

Could you stay, hold me for a little more!
I yet again not want to get to the shore;
Once afraid, now I enjoy the vastness of you,
For only who drowns (in love) can get through.

May 11, 2016

I wish I may, I wish I might

Filed under: Compositions — Swarang @ 10:56 pm

The falling star…
A beautiful sight
Moment wrong, intention right
Solitude yet a restless night
Heavy silence, tears alight
Fading thoughts, memories bright
I wish I may, I wish I might…
hold your thoughts, get reunite
or part them with all my might.

Ignoring my faults you acted kind
I wasn’t yours, could you be mine?
Wish I could say before (you) did go hide
Love is deep but contempt is wide
That first gaze, that last fight
Hoping you to grow happy and shine
I wish I may, I wish I might…

January 2, 2012

Welcome 2012

Filed under: Uncategorized — Swarang @ 5:06 pm
Tags:

Here is the time to adieu 2011 that, for me, has been beautiful and colorful throughout its passage. Met some friends after years, talked to a few after months and made a couple of new ones. All have been great. Have seen loved ones getting older yet celebrating…Praised blooming leaves in Spring and falling them in autumn…Experienced first snow fall…Celebrated festivals and birthday outside India…Witnessed Indian team winning Cricket world cup…Noticed friends getting in and out of relationships, Seen Singles transforming into happily married couples and uploading their honeymoon pics on facebook…Visited Denmark and Lyon…Mourned passing away of some great human souls while observed birth of not so great yet much awaited (rather hyped) Bachchan baby….Enjoyed 50+ likes on facebook…Enjoyed earning in Euros and budding as a chef….Have made people smiling, seen them rising and achieving their dreams. In short, a year full of memories. I hope 2012 has a lot more in store and proves to be one of the most successful years for everybody. Make your resolutions become reality, experience them, feel them, enjoy them and celebrate them. In hope for a charming, blissful, peaceful and harmonious year, I wish you all a Happy New Year 2012. Keep praying, playing, loving and living!

January 1, 2012

2011 in review

Filed under: Uncategorized — Swarang @ 5:02 am

The WordPress.com stats helper monkeys prepared a 2011 annual report for this blog.

Here’s an excerpt:

A San Francisco cable car holds 60 people. This blog was viewed about 1,600 times in 2011. If it were a cable car, it would take about 27 trips to carry that many people.

Click here to see the complete report.

July 25, 2011

क्या खुदगर्ज़ हैं मेरे सपने

Filed under: Compositions — Swarang @ 1:22 am
Tags:

सोचता हूँ कि आखिर क्या खुदगर्ज़ हैं मेरे सपने,
जिनके लिए साथ निभाने में कतरा रहे हैं अपने!

सच है ये तमाम उम्र कम है उनका क़र्ज़ चुकाने को,
तरसते आज भी हैं उनकी गोद में सो जाने को!

पर कहाँ कुछ खोये कभी मिलता है सब कुछ पाने को,
तैयार इसलिए तो हैं हम ऐशो आराम लुटाने को!

अभी तक का सफ़र भी कुछ था नहीं आसान,
पर उनकी कुर्बानियों से ही तो रोशन हो सका
मेरे ये जहान!

फिर इस मोड़ पर आके क्यों कहते हैं रुक जाने को,
जब कुछ और कदम है चलना मंजिल पा जाने को!

दिल नहीं चाहता कि उन्हें कभी दुःख पहुंचाऊं,
पर यहाँ तक आके पीछे भी कैसे मुड़ जाऊं!

माना फ़िक्र उन्हें है हमारी कुछ कम नहीं,
पर इस ज़िन्दगी पर हमारा क्या कुछ हक नहीं!

कभी हमारी खुशियों में ही था उनका संसार,
मुश्किल क्यों हो रहा उन्हें अब कुछ और पल इंतज़ार!

सही और गलत की तो उन्हें भी है पहचान,
भावनाओं में बहकर वो बन रहे अनजान!

समझते हैं क्यों नहीं कि हम भी नहीं नादान,
अपने अहं से ऊपर आज भी उनका आत्मसम्मान!

सिर्फ और सिर्फ कर्म करो – कहता है भगवान,
पर अपनों को रुला आगे बढे – आदमी इतना नहीं महान!

ना चाहा, ना कभी चाहेंगे उनका दिल दुखाना,
पर अपने मुरझाये ख्वाबों के साथ भी तो
मुमकिन कहाँ उन्हें खुश रख पाना!

धन्य है तू और तेरे उसूलों का संसार,
धन्य है तेरा ये दुःख सुख का बाज़ार!

एक होगा खुश तो दूसरा हो जाएगा लाचार,
पर ऐसे ही तो चलता है तेरा ये व्यापार!

ना होँगे वो पूरे गलत, ना होँगे हम बिलकुल सही,
और इस पहेली का समाधान कोई बूझ पाए नहीं!

होना है वही जो आखिर तुझे होगा स्वीकार,
बस ध्यान रहे इस फैसले कि घडी में
हमारा तुझपर विश्वास रहे बरक़रार;
आपसी प्यार रहे बरकरार!!

ये विश्वास प्यार रहे बरकरार!!

If my dreams are selfish, I’m forced to think,
for even my dear ones are not willing to accompany.

True that this whole life is not enough to pay them back,
and, while we still crave to sleep in their lap.

So is that we achieve nothing without sacrifice,
thats why I’m ready to let go my comfort in life.

It has not been easy so far as well,
Only their sacrifices have got me through hell.

Why do they stop me at this point of time,
when jst few steps ahead is destination of mine.

My heart can never think of giving them pain but,
Stepping back this stage will leave my achievements in vain.

Agreed that they care for me more than I do,
I wonder if I don’t have a right over my life, or I do?

Till now, our happiness was everything for them,
why do they find it hard to wait for few more moments.

They are aware enough to differentiate between wrong/right,
However, just letting emotions rule their conscious side.

I’m no more a kid why don’t they understand,
More than my own self I value their respect.

Do your job – says the God voice.
But a human is not too brave to move
by keeping others’ cry.

Never ever thought of making them sad,
with my suppressed dream either,
I can not keep them glad.

Blessed is you and your worldly principles,
Blessed is your market of sorrows and happiness.

One’ll b happy while other’ll be compelled.
This is how your insane trade is happened.

Neither they’ll b totally wrong, nor’ll I be completely right
But everybody is clueless abt the puzzle of such kind.

Whatever is acceptable to you will become the destiny,
But keep in mind that during this phase of decision
remains intact our faith in you, so our love’s sanctity!

Next Page »

Create a website or blog at WordPress.com