Swarang

July 5, 2017

आज फिर तेरी याद आयी

Filed under: Compositions — Swarang @ 2:29 am

आज फिर तेरी याद आयी,
क्यों सुनहरी धूप में भी
आखिरी पहर की रात आयी,
तेरे खतों में सूखी स्याही को
छूकर इन आँखों में बरसात आयी!

ख्वाबों की चादर तले करवटों
में उन आहटों की बाट आयी,
या
तेरे हाथ की लकीरों में लिखे
मेरे नाम में आज दरार आयी!

तूने क्या गलती से मेरा ज़िक्र किया
जो मूक हवाओं में आवाज़ आयी,
या
चार दिन की बेगानी जीत के बाद
आज फिर प्यार ने मात खायी!

इन साँसों की विरक्त राहों में
कसमों,वादों की बारात आयी,
या
मेरे आँगन में बिखरे पड़े पत्तों में
तेरे उन अल्फ़ाज़ों की लाश आयी!

आज फिर तेरी याद आयी,
इन आँखों में बरसात आयी!

May 9, 2017

ज़मीन पर आसमान पाता हूँ!

Filed under: Compositions — Swarang @ 9:10 am
तेरी तस्वीर में अपनी मुस्कान सजाता हूँ
आखों में आने वाला इतिहास पाता हूँ!
चंद लम्हों के लिए ही चाहे नसीब हो,
तेरी कहानियों में अपनी दास्तान गाता हूँ!!

 

शब्दों के बाजार में बेजुबान खड़ा था
तेरी एक झलक में अपनी आवाज़ पाता हूँ!
हौसलों में तेरे सपनों की उड़ान पाता हूँ!
कमज़र्फ इस ज़हाँ में बेक़द्र और लाचार
हमारे सिलसिलों में नयी एक पहचान पाता हूँ!!

 

सभी दुनिया की चका चौंध में खोये लगते हैं
पर मैं तेरी सादगी में अपना देहात पाता हूँ!
दिन भर की भाग दौड़ के बाद बेरंग
तेरे रंगों में सुकून की शाम पाता हूँ!

 

वक़्त की दरारों गुमशुदा हुए जो हसीन पल
तेरे हाथों की लकीरों में वो आराम पाता हूँ!
चैटिंग के इस दौर में
सिर्फ “Hi” को ही पैगाम-ऐ-यार पाता हूँ,
तेरी साँसों में ज़िन्दगी की रफ़्तार पाता हूँ!!

 

कैद तेरी पलकों में दर्द से पार पाता हूँ
तेरी आहटों में एकांत पाता हूँ!
अधूरी दुआओं का मकाम पाता हूँ,
मुरीद हो गया हूँ तेरा इस कदर
तेरी हस्ती में ही उमरे तमाम पाता हूँ!!

 

तू अजनबी होकर भी अपना सा लगता है
तेरी परछाईं में खुद का आकार पाता हूँ!
खूबसूरत होगा इस कदर तेरा मज़हब भी,
सोचा न था,
मंदिर की घण्टियों में अल्लाह का नाम पाता हूँ!!

 

जिसकी धड़कनें कभी नाक़ामियत से बेज़ार थी,
अब आँखों की नमी में राग-ऐ-मल्हार पाता हूँ!
कुछ सोच कर ही ज़िक्र तेरा है आयत-ऐ-क़ुरान में
जो सजदे-खुदा में भीें तेरा ही निशान पाता हूँ!!
एहसास में तेरे भगवान् पाता हूँ!
ज़मीन पर होकर आसमान पाता हूँ!

January 29, 2017

The one who drowns…

Filed under: Compositions — Swarang @ 5:17 am

The last night, that strange one;
Cold memories were trying to sneak in –
– out of my own fears,
Shivers almost brought me to the tears.

I kept you firm in beliefs, in eyes and the heart,
You smiled, kissed, held me tight in your arms;
You were the peace, you were the soul,
You were the dawn, you were the hope.
Hope: as pure as the dream,
as deep as the sea,
as warm as the breath,
and
as true as the death.

Could you stay, hold me for a little more!
I yet again not want to get to the shore;
Once afraid, now I enjoy the vastness of you,
For only who drowns (in love) can get through.

May 11, 2016

I wish I may, I wish I might

Filed under: Compositions — Swarang @ 10:56 pm

The falling star…
A beautiful sight
Moment wrong, intention right
Solitude yet a restless night
Heavy silence, tears alight
Fading thoughts, memories bright
I wish I may, I wish I might…
hold your thoughts, get reunite
or part them with all my might.

Ignoring my faults you acted kind
I wasn’t yours, could you be mine?
Wish I could say before (you) did go hide
Love is deep but contempt is wide
That first gaze, that last fight
Hoping you to grow happy and shine
I wish I may, I wish I might…

July 25, 2011

क्या खुदगर्ज़ हैं मेरे सपने

Filed under: Compositions — Swarang @ 1:22 am
Tags:

सोचता हूँ कि आखिर क्या खुदगर्ज़ हैं मेरे सपने,
जिनके लिए साथ निभाने में कतरा रहे हैं अपने!

सच है ये तमाम उम्र कम है उनका क़र्ज़ चुकाने को,
तरसते आज भी हैं उनकी गोद में सो जाने को!

पर कहाँ कुछ खोये कभी मिलता है सब कुछ पाने को,
तैयार इसलिए तो हैं हम ऐशो आराम लुटाने को!

अभी तक का सफ़र भी कुछ था नहीं आसान,
पर उनकी कुर्बानियों से ही तो रोशन हो सका
मेरे ये जहान!

फिर इस मोड़ पर आके क्यों कहते हैं रुक जाने को,
जब कुछ और कदम है चलना मंजिल पा जाने को!

दिल नहीं चाहता कि उन्हें कभी दुःख पहुंचाऊं,
पर यहाँ तक आके पीछे भी कैसे मुड़ जाऊं!

माना फ़िक्र उन्हें है हमारी कुछ कम नहीं,
पर इस ज़िन्दगी पर हमारा क्या कुछ हक नहीं!

कभी हमारी खुशियों में ही था उनका संसार,
मुश्किल क्यों हो रहा उन्हें अब कुछ और पल इंतज़ार!

सही और गलत की तो उन्हें भी है पहचान,
भावनाओं में बहकर वो बन रहे अनजान!

समझते हैं क्यों नहीं कि हम भी नहीं नादान,
अपने अहं से ऊपर आज भी उनका आत्मसम्मान!

सिर्फ और सिर्फ कर्म करो – कहता है भगवान,
पर अपनों को रुला आगे बढे – आदमी इतना नहीं महान!

ना चाहा, ना कभी चाहेंगे उनका दिल दुखाना,
पर अपने मुरझाये ख्वाबों के साथ भी तो
मुमकिन कहाँ उन्हें खुश रख पाना!

धन्य है तू और तेरे उसूलों का संसार,
धन्य है तेरा ये दुःख सुख का बाज़ार!

एक होगा खुश तो दूसरा हो जाएगा लाचार,
पर ऐसे ही तो चलता है तेरा ये व्यापार!

ना होँगे वो पूरे गलत, ना होँगे हम बिलकुल सही,
और इस पहेली का समाधान कोई बूझ पाए नहीं!

होना है वही जो आखिर तुझे होगा स्वीकार,
बस ध्यान रहे इस फैसले कि घडी में
हमारा तुझपर विश्वास रहे बरक़रार;
आपसी प्यार रहे बरकरार!!

ये विश्वास प्यार रहे बरकरार!!

If my dreams are selfish, I’m forced to think,
for even my dear ones are not willing to accompany.

True that this whole life is not enough to pay them back,
and, while we still crave to sleep in their lap.

So is that we achieve nothing without sacrifice,
thats why I’m ready to let go my comfort in life.

It has not been easy so far as well,
Only their sacrifices have got me through hell.

Why do they stop me at this point of time,
when jst few steps ahead is destination of mine.

My heart can never think of giving them pain but,
Stepping back this stage will leave my achievements in vain.

Agreed that they care for me more than I do,
I wonder if I don’t have a right over my life, or I do?

Till now, our happiness was everything for them,
why do they find it hard to wait for few more moments.

They are aware enough to differentiate between wrong/right,
However, just letting emotions rule their conscious side.

I’m no more a kid why don’t they understand,
More than my own self I value their respect.

Do your job – says the God voice.
But a human is not too brave to move
by keeping others’ cry.

Never ever thought of making them sad,
with my suppressed dream either,
I can not keep them glad.

Blessed is you and your worldly principles,
Blessed is your market of sorrows and happiness.

One’ll b happy while other’ll be compelled.
This is how your insane trade is happened.

Neither they’ll b totally wrong, nor’ll I be completely right
But everybody is clueless abt the puzzle of such kind.

Whatever is acceptable to you will become the destiny,
But keep in mind that during this phase of decision
remains intact our faith in you, so our love’s sanctity!

June 23, 2011

Spring and you

Filed under: Compositions — Swarang @ 11:01 pm
Tags: ,

With the inception of spring, the nature ensures, as usual, to decorate our lovely surroundings with its melodious grace. And therefore, its time for you too

to blossom in the warmth of an impartial sun
to open your wings in the bright honest sky
to unfold your leaves in the light balmy air
to expand your buds in the fragrant breeze
to imbibe from the very first sacred rain
to dive in the deep depths of the sea
to exalt above the heights of the mountain
to adorn with stylish picturesque nature
to distill the body with the drops of dew
to sanctify soul with the spiritual harmony
to get up and dance on a divine rhythm
to walk with calm in the cool moonlit night
to garnish your dreams in realm of reality
to smile joyously with the peace of mind
to enchant the beads of mighty benevolence
to lose yourself in this ecstatic feel
to embrace everything with a candid heart
to hug and accept a new fresh beginning
to take delight while giving away the evil
and,
to seek glory in being an esteemed virtuous soul…

As the world is ready

to get gayed with your love
to get witnessed with your charm
to get swayed by your poetic chords
to get painted with your colorful words
to get mesmerized by your gleeful eyes
to get drowned in stream of your fancies
to get captured in your heightened vision
to get beautified by fragrance of your pen
to get enlightened by your shining thoughts
and,
to get discovered in your figment of imagination!!!

June 10, 2011

दीवाने

Filed under: Compositions — Swarang @ 8:23 pm
Tags:

वो कहते हैं हम दीवाने हैं,
हमारी ये आँखें दो पैमाने हैं,
जलते हम उनकी याद में तो,
वो भी सुलगते परवाने हैं !!

June 6, 2011

मेरे जैसा तू…*

Filed under: Compositions — Swarang @ 3:02 pm
Tags: ,

आहटें हो रही तेरी,
दिल के दर पे तू यही है कहीं ना कहीं,
तुझमें ही कहीं समाया मैं हूँ
और है मेरे जैसा ही तू…

कभी महकते ख्वाब सा,
कभी उजले जवाब सा,
कि दरिया में भी आग सा,
मेरे जैसा तू…

कभी साए की ठंडक सा,
कभी मचलती धड़कन सा,
कि धीमी शांत हलचल सा,
मेरे जैसा तू…

कभी सपना प्यारा सा,
कभी लबोँ पर मंडराता
एक भंवरा न्यारा सा,
कि सफ़र में किनारा सा,
मेरे जैसा तू…

कभी लहराते आँचल सा,
कभी बरसते बादल सा,
कि प्रेम वशीभूत पागल सा,
मेरे जैसा तू…

कभी मधुर मन राग सा,
कभी बसंत में बहार सा,
कि बाहोँ में संसार सा,
मेरे जैसा तू…

कभी हमसफ़र अंजान सा,
कभी रंग भरे अरमान सा,
कि बचपन की मुस्कान सा
मेरे जैसा तू…

कभी खुले आसमान सा,
मन मंदिर में भगवान् सा,
कि मेरे तन में जान सा,
मेरे जैसा तू…

*I’d read a line or two somewhere, which motivated me to extend these into above poem.
However, got to know from one of my friends that those few lines are part of MTV splits
villa theme song – Agnee! Specifically, first 2 lines in para 1 and 2 originally belong
to that song while the rest are mine. Thanks – Siddharth Deo!

February 22, 2011

हमें “हम” पर है यकीं!!

Filed under: Compositions — Swarang @ 1:36 am
Tags: ,

देखा था सदा से जिनके साथ जीने का ख्वाब,

आये तो सही, पर एक झोंके की तरह जनाब!
पल भर की हंसी पर दिल जैसे भरने लगा उड़ान,
काटकर बेचारे के पंख कर दिया लहू लुहान!!

कहते हैं वो “दोनों के रास्ते हैं अलग अलग”,
पूछने पर पाया कि हम ही थे दीवाने नासमझ!
होकर मगरूर कर बैठे उनसे एक इकरार, जिसने
इन अरमानों को दफना दिल कर दिया लाचार!!

उनसे मिलने की दिल में फिर भी है एक आस,
कि होगा कभी उन्हें भी हमारे दर्द का एहसास!
मुश्किल सही पर नामुमकिन तो नहीं उनकी बाहों के हार,
आखिर उन्हें भी तो होगी कभी किसी के प्यार की दरकार!!

हिम्मत कहाँ हमारी किसी को ठुकराने की,
हसरत है तो सिर्फ और सिर्फ उन्हें पाने की!
कहते हैं वो कि हम बने हैं पत्थर के,
जबकि साज़िश कर रहे हैं वो दूर जाने की!!

सुबह शाम उनकी तस्वीरों को निहार,
आँखों में लिए उनके सपनो का संसार!
कर रहे हैं हम उस दिन का इंतज़ार,
जब होंगे हम भी उनकी साँसों के हक़दार!!

आखिरी दम तक रहेगा अब उनका ही सुरूर,
खुदा करे अगले जन्म सिर्फ हम ना हों मजबूर!
तड़प रहे हैं अब जितना उन्हें पाने के लिए,
हमारी उन्हें भी हो तब कशिश इतनी ही जरूर!!

नसीब हो जाए उन्हें अपना हमसफ़र,
यही हमारी भी है तमन्ना एक हसीं!
मिलेंगे हम ही उन्हें हर एक मोड़ पर,
इतना तो हमें “हम” पर है यकीं!!

इतना तो हमें “हम” पर है यकीं!!

January 8, 2011

Single colored photo

Filed under: Compositions,Uncategorized — Swarang @ 9:53 am
Tags:

One of my friends has changed her photo on fb. I suddenly dropped by her profile and wrote these lines just like that.
Sorry, I too don’t think sensible sometimes 😛

हमेशा ख़ुशी से उसे मुस्कराते हुए देखा,
जब जब रंगीन आसमान में पंख फैलाते देखा!
पता चला ma’am
रखती हैं ज़मीन पर भी कदम कभी,
जब fb पर “Single colored” photo
में भी उसे चहचहाते हुए ही देखा!!

Next Page »

Create a website or blog at WordPress.com